अमेठी (उप्र) 10 अगस्त (भाषा) अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक अनियंत्रित डंपर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
फुर्सतगंज के थाना प्रभारी श्रीराम पांडेय ने बताया कि यह हादसा शनिवार शाम को थाना क्षेत्र के निगोहा ग्राम पंचायत भवन के पास हुआ। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पांडेय ने बताया कि डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।
निगोहा के ग्राम प्रधान चंद्रपाल यादव ने बताया कि फुरसतगंज थाना क्षेत्र के बहुतई गांव का निवासी बबलू (35) मोटरसाइकिल से अपने एक अन्य साथी के साथ घर जा रहा था, तभी निगोहा गांव के पास सामने से आ रहे डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में बबलू की मौके पर मौत हो गयी जबकि उसका साथी परदेसपुर निवासी गोपी घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, गोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), फुर्सतगंज में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी