अमेठी के संजय गांधी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा |

Ankit
4 Min Read


अमेठी (उप्र), 27 फरवरी (भाषा) अमेठी जिले के मुंशीगंज क्षेत्र स्थित संजय गांधी अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने और शराब के नशे में ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


अमेठी की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मृतक शिवराम (75) के परिजनों की तरफ से इलाज में लापरवाही का शिकायत पत्र मुंशीगंज थाने में दिया गया है। मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है। मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में भारी संख्या में पुलिस तैनात है।

परिजन द्वारा दी गयी शिकायत के मुताबिक गौरीगंज थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी मरीज शिवराम मिश्र को 26 फरवरी को शाम संजय गांधी चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया था। उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।

शिवराम के पुत्र देव प्रकाश मिश्र ने तहरीर में कहा कि वह पिता को सीने में दर्द होने पर संजय गांधी अस्पताल ले गए थे।

मिश्र का आरोप है कि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्येंद्र तिवारी उनके पिता शिवराम को ऑपरेशन थिएटर ले गए और उनका ऑपरेशन किया। मिश्र का आरोप है कि डॉ. तिवारी के साथ मौजूद डॉक्टर संजय द्विवेदी शराब के नशे में थे जिनकी घोर लापरवाही के चलते उनके पिता की मौत हो गयी।

मिश्र ने दावा किया कि उन लोगों ने डॉक्टर द्विवेदी को पकड़कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया लेकिन पुलिस ने उन्होंने छोड़ दिया।

मरीज की मौत से नाराज परिजन व उनके रिश्तेदार रातभर अस्पताल परिसर में हंगामा करते रहे और आरोपी डॉक्टर को पेश करने की मांग पर अड़े रहे। उधर प्रशासन ने हंगामे के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है।

अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर अंशुमान सिंह ने बताया कि इस मामले में उनकी तरफ से तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया जा रहा है। जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

संजय गांधी अस्पताल के मुख्य अधिशासी अधिकारी अवधेश शर्मा ने बताया कि मरीज शिवराम मिश्रा को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में लाया गया था। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्येंद्र तिवारी और उनकी टीम द्वारा जांच के बाद ऑपरेशन की आवश्यकता समझने पर उनका ऑपरेशन किया गया लेकिन इस दौरान उन्हें दोबारा दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई। मिश्रा को कुछ समय के लिए वेंटिलेटर पर भी उन्हें रखा गया था लेकिन डॉक्टरो की टीम उन्हें नहीं बचा नहीं सकी।

डॉक्टर के शराब के नशे में होने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि आरोपों की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोप सही पाए जाने पर उनके (आरोपी चिकित्सक के) खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

संजय गांधी अस्पताल संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट नयी दिल्ली से संचालित होता है। यह 350 बेड का अस्पताल है। संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं जबकि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके ट्रस्टी हैं।

भाषा सं. सलीम मनीषा प्रशांत

प्रशांत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *