नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि अमेजन वेब सर्विसेज ने 2029-30 तक महाराष्ट्र में 8.2 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी यह निवेश नवीनतम और बेहतर कंप्यूटिंग सुविधा और क्लाउड प्रबंधन सेवाओं का उपयोग करने के लिए करेगी।
वैष्णव ने कहा कि अमेजन वेब सर्विसेज की भारत में रोजगार बढ़ाने की भी योजना है।
उन्होंने कहा, ‘‘अमेजन वेब सर्विसेज की टीम ने आज मुलाकात की। उन्होंने आने वाले कुछ वर्षों में 2029-30 तक महाराष्ट्र में लगभग 8.2 अरब डॉलर के निवेश की अपनी पूरी योजना के बारे में बताया।’’
मंत्री ने कहा कि कंपनी भारत में विकास को लेकर काफी आशावादी है। ‘‘वे नई प्रौद्योगिकी ला रहे हैं, वे नवीनतम जीपीयू (ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट) उपयोग कर रहे हैं, जिसे उन्होंने आज साझा किया है। वे भारत में कुछ बेहतरीन कंप्यूटिंग सुविधाएं और क्लाउड प्रबंधन सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं।’’
वैष्णव ने कहा, ‘‘निवेश के साथ-साथ रोजगार में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। अमेजन वेब सर्विसेज ने साझा किया कि वे आने वाले वर्षों में भारत में महत्वपूर्ण संख्या में नौकरियां सृजित करेंगे।’’
भाषा रमण अजय
अजय