अमूल कोलकाता में 600 करोड़ रुपये के निवेश से संयंत्र लगाएगा |

Ankit
1 Min Read


नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) अमूल ब्रांड के तहत दूध एवं दुग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 600 करोड़ रुपये के निवेश से एक एकीकृत संयंत्र लगाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।


अमूल के इस संयंत्र में दुनिया की सबसे बड़ी दही उत्पादन इकाई भी स्थापित की जाएगी। इस इकाई की क्षमता 10 लाख किलोग्राम प्रतिदिन की होगी।

जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में इस निवेश की प्रतिबद्धता जताई।

मेहता ने कहा कि कोलकाता में एकीकृत दुग्ध संयंत्र की स्थापना पर 600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस संयंत्र की कुल प्रसंस्करण क्षमता 15 लाख लीटर दूध प्रतिदिन होगी।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *