नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर बैंक ने इस साल शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण के पहले दिन 4,200 से अधिक तीर्थयात्रियों का पंजीकरण किया है।
बैंक के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है और इसमें पात्र तीर्थयात्रियों को यात्रा परमिट जारी करना शामिल है।
अमरनाथ यात्रा के लिए 14 अप्रैल से पंजीकरण शुरू हुआ है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस वर्ष श्री अमरनाथजी यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की मजबूत रूप से शुरुआत करते हुए जम्मू-कश्मीर बैंक ने देशभर में स्थित अपनी 91 नामित शाखाओं के माध्यम से मंगलवार को 4,200 से अधिक तीर्थयात्रियों का पंजीकरण किया है।’’
उन्होंने बताया कि इस वर्ष तीर्थयात्रा तीन जुलाई को दो मार्गों- दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे छोटे लेकिन खड़ी चढ़ाई वाले बालटाल मार्ग से शुरू होगी। 38 दिवसीय यात्रा नौ अगस्त को रक्षा बंधन के त्योहार के साथ समाप्त होगी।
बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष अमिताव चटर्जी ने कहा, ‘‘पहले दिन ही श्रद्धालुओं से अच्छी प्रतिक्रिया देखना उत्साहजनक है। एक ही दिन में 4,200 से अधिक तीर्थयात्रियों का पंजीकरण लोगों का बैंक की सेवा में विश्वास और इस पवित्र तीर्थयात्रा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’
भाषा
प्रीति माधव
माधव