गुरुग्राम, छह मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल ने बृहस्पतिवार को यहां महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के पांचवें चरण में दो दौर के बाद संयुक्त रूप से बढ़त बनाई।
पिछले साल डब्ल्यूपीजीटी खिताब जीतने वाली अमनदीप ने 15वें और 16वें होल में दो बोगी से दो ओवर 74 का कार्ड खेला जिससे 36 होल में उनका कुल स्कोर एक ओवर 145 हो गया है।
पहले दौर में एकल बढ़त बनाने वाली वाणी ने तीन ओवर 75 का कार्ड बनाया जिससे वह अमनदीप के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर बनी हुई हैं।
इन दोनों से एक शॉट पीछे रिया झा अकेले तीसरे स्थान पर है।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर