(फोटो के साथ)
मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार रात मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 20 टीम गठित की हैं तथा उसकी तलाश के लिए मुखबिरों के अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस इमारत के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिसमें एक व्यक्ति लकड़ी की छड़ी और एक लंबा ‘हेक्सा ब्लेड’ लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि रात दो बजकर 33 मिनट की सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि इमारत की छठी मंजिल पर सीढ़ियों से उतरते समय वह भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट और लाल गमछा पहने हुए दिखाई दे रहा है।
हमला कल रात करीब 2:30 बजे सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के अपार्टमेंट में उनके छोटे बेटे जेह के कमरे के बाहर हुआ।
सैफ, उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री करीना कपूर, चार वर्षीय बेटे जेह और आठ वर्षीय तैमूर समेत पूरा परिवार अपने पांच घरेलू सहायकों के साथ 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में था।
एक अधिकारी ने बताया कि फुटेज और अन्य सुरागों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि हमलावर ने भागने से पहले कपड़े बदले होंगे।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घरेलू सहायिका एलियामा फिलिप, घरेलू सहायकों, इमारत के गार्ड के बयान दर्ज किए हैं और कुछ लोगों से पूछताछ की है।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने 20 टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है।”
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जांच दल हमलावर को पकड़ने के लिए मुखबिरों की मदद ले रहे हैं।
भाषा
देवेंद्र जोहेब
जोहेब