मुंबई, 22 मार्च (भाषा) अभिनेता एकादश ने टीबी (तपेदिक) जागरूकता के लिए आयोजित टी20 मैत्री मैच में शनिवार को यहां नेता एकादश को दो विकेट से हराया।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान की 119 रन और पूर्व कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन की नाबाद 54 रन की पारी से नेता एकादश ने तीन विकेट पर 249 रन बनाये। टीम के लिए नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने 29 जबकि भाजपा सांसद और टीम के कप्तान अनुराग ठाकुर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
सुनील शेट्टी की अगुवाई वाली अभिनेता एकादश ने हालांकि चार गेंद शेष रहते आठ विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे टीबी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में मैच में मौजूद थे।
ठाकुर के नेतृत्व वाली नेता एकादश में कमलेश पासवान, राम मोहन नायडू, मनोज तिवारी, अज़हरुद्दीन, पठान, श्रीकांत शिंदे, लावू श्री कृष्ण, दीपेंद्र हुड्डा, गुरमीत हेयर, के सुधाकर और चन्द्रशेखर आज़ाद खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे।
शेट्टी के नेतृत्व वाली अभिनेता एकादश में खिलाड़ी के तौर पर सोहेल खान, शरद केलकर, राजा भेरवानी, शब्बीर अहलूवालिया, दारूवाला फ्रेडी, समीर कोचर, नवदीप तोमर, सनी देओल, अभिषेक कपूर, सिद्धार्थ जाधव और मुद्दसिर भट शामिल थे।
भाषा आनन्द
आनन्द