अब जातिवादी, परिवारवादी व माफियावादी ताकतों के हाथों में नहीं खेलेगा उत्तर प्रदेश : आदित्यनाथ |

Ankit
4 Min Read


गोरखपुर (उप्र), पांच अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि आज का उत्तर प्रदेश जातिवादी, परिवारवादी व माफियावादी ताकतों के हाथों में नहीं खेलेगा बल्कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करते हुए देश की अर्थव्यवस्था का अग्रणी राज्य बनेगा।


आदित्यनाथ ने शनिवार दोपहर बाद गोरखपुर में 1640 करोड़ रुपये से अधिक की 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से 2017 से उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था का ‘ग्रोथ इंजन’ बनकर उभरा है।

उन्होंने कहा, “आज का उत्तर प्रदेश जातिवादी, परिवारवादी व माफियावादी ताकतों के हाथों में नहीं खेलेगा बल्कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करते हुए देश की अर्थव्यवस्था का अग्रणी राज्य बनेगा।”

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर रामगढ़ताल रिंग रोड प्रथम चरण (पैडलेगंज से स्मार्टव्हील्स तक), रामगढ़ताल क्षेत्र में बहुआयामी ‘कार्निवाल ऑफ ड्रीम्स पार्क’, बहुमंजिली आवासीय योजना ‘गोरक्ष एनक्लेव’ का शुभारंभ तथा विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास किया। उन्होंने साथ ही जीडीए (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) की अन्य कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

इस अवसर पर चंपा देवी पार्क मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा, “विकास की प्रक्रिया अनवरत चलाने की सोच रखने वाली वर्तमान ‘डबल इंजन’ सरकार और पिछली सरकारों में फर्क यह है कि पिछली सरकारें परिवार के लिए लड़ रही थीं और परिवार के लिए कार्य कर रही थीं। उन्होंने प्रदेश के संसाधनों में लूट मचाई हुई थी। पिछली सरकारों में बिजली नहीं मिलती थी व सड़के गड्ढों में तब्दील थीं।”

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विपक्षी दलों की पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि पर्व और त्यौहार आने के पहले सन्नाटा छा जाता था, लोगों के घरों में आशंका होती थी कि पता नहीं कब क्या हो जाए?

उन्होंने कहा कि अब तो पर्व और त्योहार किसी के भी आएं, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहे हैं तथा शांतिपूर्ण तरीके से लोग उत्साह और उमंग के साथ आयोजनों का हिस्सा बनते हैं।

योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश की प्रगति से 25 करोड़ जनता को कोई परेशानी नहीं है, बल्कि परेशान तो दंगाइयों और दंगाइयों के आका को हैं क्योंकि बढ़ते व्यापार तथा व्यापारियों व बहन-बेटियों की सुरक्षा के साथ पूर्ण रूप से सुरक्षित उत्तर प्रदेश में उनका धंधा चौपट हो गया है। वह उत्तर प्रदेश के खिलाफ विष मन कर रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा सुरक्षा के माहौल में उत्तर प्रदेश देश और दुनिया में निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश जातिवादी, माफियावादी और परिवारवादी ताकतों के हाथों में नहीं खेलेगा।

योगी ने कहा कि 1947 से 2017 तक जिन लोगों ने परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दिया, उनके शासनकाल में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती रही, लेकिन 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद, राज्य ने तीन वर्षों तक कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी का सामना करते हुए भी लगातार प्रगति की है और आज उत्तर प्रदेश निरंतर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

गोरखपुर के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पांच लाख लोगों के लिए ‘न्यू गोरखपुर सिटी’ बन रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *