अपहृत साढ़े तीन साल की बच्ची बरामद, ताई समेत दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Ankit
1 Min Read


बलिया, 19 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सुखपुरा क्षेत्र में दो दिन पहले अगवा की गई साढ़े तीन साल की एक बच्ची को पुलिस ने सोमवार को सकुशल मुक्त करा लिया। लड़की को अगवा करने के आरोप में उसकी ताई समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने सोमवार को बताया कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के आसन गांव के कृष्णा सिंह ने तहरीर दी थी कि उसकी साढ़े तीन वर्ष की भतीजी 17 अगस्त की सुबह से लापता है। परिवार के सदस्यों ने बहुत तलाश किया लेकिन वह कहीं नहीं मिली।

इस मामले में सुखपुरा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम ने तीखमपुर गली से सोमवार को अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर लिया।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बालिका की याई सपना सिंह और उसके साथी मोहम्मद राजा को गिरफ्तार किया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *