उडुपी, 29 अगस्त (भाषा) उडुपी के कर्कला में युवती का कथित तौर पर अपहरण कर उसे जबरन मादक पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिसे मिलाकर इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कुल संख्या पांच हो गई है।
पुलिस ने आज हुई दो और गिरफ्तारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले के तार एक बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़े हैं। यह घटना 23 अगस्त की है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा, इन्दु शोभना
शोभना