अधिक मांग के चलते दिसंबर में एनसीआर में आवास मूल्य सूचकांक 17 अंक बढ़ा: रिपोर्ट |

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) हाउसिंग डॉट कॉम और आईएसबी की रिपोर्ट के अनुसार अधिक मांग के चलते दिल्ली-एनसीआर में आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) पिछले साल दिसंबर में सितंबर की तुलना में 17 अंक बढ़ा है।


ऑनलाइन रियल एस्टेट परामर्श मंच हाउसिंग डॉट कॉम और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) की संयुक्त पहल आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) नई आवासीय संपत्तियों की बिक्री कीमतों में होने वाले बदलाव पर नजर रखता है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘दिसंबर, 2024 में एचपीआई 195 अंक पर था, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संपत्ति की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है।’’

दिल्ली-एनसीआर में औसत कीमत 8,105 रुपये प्रति वर्ग फुट है।

रिपोर्ट कहती है, ‘‘सितंबर की तुलना में दिसंबर में एनसीआर के लिए एचपीआई 17 अंक बढ़ा। कीमतों में तेजी मुख्य रूप से आलीशान संपत्तियों की मांग के कारण हुई।’’

हाउसिंग डॉट कॉम और आईएसबी ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहने की उम्मीद है।

हाउसिंग डॉट कॉम और प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कहा, ‘‘आम बजट 2025-26 में घोषित बेहतर कर छूट और ब्याज दरों में राहत के रूप में सकारात्मक उपाय पहले ही किए जा रहे हैं, हालांकि भू-राजनीतिक मुद्दे लागत को बढ़ाकर चुनौतियां बढ़ा सकते हैं।’’

आईएसबी में अर्थशास्त्र और सार्वजनिक नीति के सहायक प्रोफेसर शेखर तोमर ने कहा कि ताजा आवास मूल्य सूचकांक से पता चलता है कि 2024 की अंतिम तिमाही में पूरे भारत में आवास कीमतें स्थिर हो गई हैं।

सूचकांक के लिए 13 शहरों – अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, फरीदाबाद, गांधीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, नोएडा और पुणे से तिमाही आधार पर आंकड़े जमा किए गए।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *