अधिकारी उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को निजी अस्पतालों से बेहतर बनाएं: उपमुख्यमंत्री पाठक |

Ankit
2 Min Read


गोरखपुर, 17 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने खजनी में हरनही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बृहस्पतिवार को औचक निरीक्षण किया और इस के दौरान मिली अनियमितताओं पर स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए।


गाजर वंशमान गांव में एक सामाजिक आयोजन के लिए पूर्वाह्न करीब 11 बजे सरकारी हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे पाठक ने बाद में इस स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

स्वास्थ्य केंद्र में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक की सीमित अवधि में कार्य करने को गंभीरता से लेते हुए उप मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाई और पूरे समय चिकित्सक की उपलब्धता का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।

उन्होंने निकट भविष्य में इसी तरह के औचक निरीक्षण की चेतावनी देते हुए कहा, “हम बिना सूचना के वापस आएंगे।”

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सरकारी अस्पतालों को निजी सुविधाओं से भी बेहतर करने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को लोगों का विश्वास और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं बेहतर बनाने के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों के साथ हर पखवाड़े बैठक करने का निर्देश दिया।

पाठक ने सरकारी डाक्टर के निजी अभ्यास के खिलाफ सख्त चेतावनी भी दी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा अधीक्षक को नियम का उल्लंघन करने वाले डाक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने उसवा बाबू गांव में बंद पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को फिर से चालू करने और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चौबीसों घंटे आपात सेवाएं सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *