अदित्यनाथ ने सोहेलवा वन्यजीव अभयारण्य का नाम बदलकर राजा सुहेलदेव के नाम पर रखने का ऐलान किया

Ankit
2 Min Read


गोंडा, 20 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोहेलवा वन्यजीव अभयारण्य का नाम बदलकर राजा सुहेलदेव के नाम पर रखने का ऐलान किया है।


मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को गोंडा में मंडलीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सोहेलवा वन्यजीव अभयारण्य का नाम बदलकर ‘सुहेलदेव वन्यजीव अभयारण्य’ रखा जाये।

मुख्यमंत्री ने गोंडा सहित डिजिटल माध्यम से जुड़े बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती के जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को समाधान का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत ‘रोड कटिंग’ की समस्या को तत्काल खत्म किया जाए। मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा कि तटबंधों पर निर्माण कार्य कराया जाए, जिससे कि बाढ़ के समय कोई भी अप्रिय घटना ना हो

उन्होंने बताया कि सभी परियोजनाएं समय पर ही पूरे किये जाएं और बेवजह समय बढ़ाकर सरकारी धन की लूट-खसोट पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं की जिम्मेदारी तय की जाए।

मुख्यमंत्री ने मंडल में राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राजस्व वादों के निस्तारण न होने से सरकार की छवि खराब होती है, समय से प्रत्येक राजस्व वाद का निस्तारण हो।

आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि नेपाल से शराब तस्करी पर विराम लगाया जाए और मंडल में कहीं भी जहरीली व मिलावट वाली शराब बिल्कुल भी न बिके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर 25 से 27 तक सभी जिला मुख्यालय पर लगने वाले मेले में केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां व विकास योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए।

उन्होंने कहा कि मेले में प्रत्येक विभाग का स्टाल लगाकर जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ दिया जाय। उन्होंने कहा कि मेले में लोक कलाओं व लोक विधाओं का भी प्रदर्शन हो।

भाषा सलीम अमित

अमित



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *