मुंबई, 15 फरवरी (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने शनिवार को शहर पुलिस को फिल्म एवं टेलीविजन धारावाहिक निर्माता एकता कपूर के खिलाफ उनकी एक वेब सीरीज में भारतीय सैनिकों का कथित रूप से अपमान करने के लिए दर्ज एक आपराधिक शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया।
बांद्रा की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने तत्कालीन दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 202 के तहत दर्ज शिकायत पर नौ मई तक पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। इस धारा के तहत, एक मजिस्ट्रेट आपराधिक शिकायत की जांच कर सकता है या पुलिस को ऐसा करने का निर्देश दे सकता है।
यूट्यूबर विकास पाठक ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिन्हें ‘दुस्तानी भाऊ’ के नाम से भी जाना जाता है।
शिकायत में एकता के अलावा उनके ओटीटी मंच ‘ऑल्ट बालाजी’ और उनके माता-पिता शोभा और जितेंद्र कपूर का भी नाम शामिल है।
अधिवक्ता अली काशिफ खान देशमुख के माध्यम से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, ‘ऑल्ट बालाजी’ पर एक वेब सीरीज के एक एपिसोड में एक सैन्य अधिकारी को ‘अवैध यौन कृत्य’ करते हुए दिखाया गया है।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि पाठक ने मई 2020 में यह एपिसोड देखा था।
शिकायत के मुताबिक, “आरोपी बहुत ही घटिया स्तर पर उतर आए हैं और उन्होंने भारतीय सेना की वर्दी को राष्ट्रीय प्रतीक के साथ अवैध यौन कृत्य में चित्रित करके हमारे देश की गरिमा व गौरव को बेशर्मी से निशाना बनाया है।”
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन