पुणे, 26 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में 19 मई को हुई पोर्श कार दुर्घटना के सिलसिले में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किये गए दो लोगों को सोमवार को यहां की एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आदित्य अविनाश सूद (52) और आशीष सतीश मित्तल (37) को 19 अगस्त को हिरासत में लिया गया था। उनके रक्त के नमूनों की जांच उन दो नाबालिगों के सिलसिले में की गयी थी, जो दुर्घटना के समय 17 वर्षीय मुख्य आरोपी के साथ कार में थे।
पुणे के कल्याणी नगर में हुई इस दुर्घटना में मध्यप्रदेश के दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी। एक नाबालिग लड़के द्वारा कथित तौर पर नशे की हालत में चलाई जा रही पोर्श कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी।
पुलिस के अनुसार, कार में सवार तीनों लोगों के नशे में होने के कारण उनके रक्त के नमूने बदले गए।
जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश यू एम मुधोलकर ने सूद और मित्तल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, हालांकि अभियोजन पक्ष ने उनकी पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग की थी।
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश