वाशिंगटन, 29 मार्च (एपी) अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप प्रशासन द्वारा कुछ चुनिंदा लोगों को निर्वासित करने के आदेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।
अमेरिकी जिला न्यायाधीश ब्रायन ई मर्फी ने फैसला सुनाया कि निष्कासन के अंतिम आदेश वाले लोगों को यह तर्क देने के लिए “एक सार्थक अवसर” दिया जाना चाहिए कि तीसरे देश में भेजे जाने पर खतरा उस स्तर पर पहुंच जाता है जिसे संरक्षण के योग्य माना जाता है।
न्यायाधीश का यह आदेश तब तक प्रभावी रहेगा जब तक मामला बहस के अगले चरण तक नहीं पहुंच जाता।
अमेरिकी अदालत का यह फैसला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जिसने लोगों को पनामा, कोस्टा रिका एवं अल साल्वाडोर जैसे देशों में भेजा है, जबकि उन्हें उनके देश वापस भेजना कठिन है।
एपी रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन