नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) अदाणी समूह की नौ कंपनियों के शेयरों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) ने एक संघीय न्यायाधीश को बताया कि कथित रिश्वतखोरी मामले में गौतम अदाणी और सागर अदाणी के खिलाफ अपनी शिकायत को आगे बढ़ाने के उसके प्रयास ‘जारी’ हैं, जिसमें भारतीय अधिकारियों से सहायता के लिए अनुरोध भी शामिल है।
बीएसई पर अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 3.75 प्रतिशत, समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 1.78 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 1.36 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज में 1.36 प्रतिशत, एसीसी में 0.93 प्रतिशत, अदाणी विल्मर में 0.90 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 0.81 प्रतिशत, अदाणी पावर में 0.47 प्रतिशत और अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 0.28 प्रतिशत की गिरावट आई।
दिनभर के कारोबार में अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 4.25 प्रतिशत और अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.30 प्रतिशत तक गिर गया था।
हालांकि, एनडीटीवी के शेयर में 1.35 प्रतिशत और अदाणी टोटल गैस के शेयर में 0.54 प्रतिशत की तेजी आई।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 28.21 अंक गिरकर 75,939.18 अंक पर, तो एनएसई निफ्टी 12.40 अंक टूटकर 22,932.90 अंक पर बंद हुआ।
एसईसी ने गौतम अदाणी और सागर अदाणी पर अपनी शिकायत की तामील के लिए किए गए अपने प्रयासों के संबंध में न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के संयुक्त राज्य जिला न्यायालय के न्यायाधीश निकोलस गरौफिस को मंगलवार को एक स्थिति रिपोर्ट पेश की।
अदाणी पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा अनुकूल सौर ऊर्जा अनुबंधों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने की कथित वर्षों पुरानी योजना में उनकी भूमिका के लिए अभियोग लगाया जा रहा है।
अदाणी समूह ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि न्याय विभाग और एसईसी के आरोप ‘निराधार’ हैं।
भाषा अनुराग अजय
अजय