अदाणी विल्मर का शेयर छह प्रतिशत से अधिक टूटा |

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) अदाणी विल्मर के शेयर में मंगलवार को छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह के संयुक्त उद्यम कंपनी अदाणी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकलने की घोषणा के बाद यह गिरावट आई है।


बीएसई में शेयर 6.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 308.25 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 303.30 रुपये तक चला गया था।

एनएसई में कंपनी का शेयर 6.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 308.05 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 303.10 रुपये तक चला गया था।

अदाणी समूह ने सोमवार को अपनी संयुक्त उद्यम कंपनी अदाणी विल्मर से बाहर निकलने की घोषणा की।

उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाला समूह अपनी पूरी हिस्सेदारी सिंगापुर की भागीदार कंपनी विल्मर इंटरनेशनल और खुले बाजार में दो अरब डॉलर से अधिक में बेच रहा है।

अदाणी एंटरप्राइजेज लि. ने बयान में कहा कि वह 31.06 प्रतिशत हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल को बेचेगी। साथ ही न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता जरूरतों को पूरा करने के लिए लगभग 13 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में बेचेगी। संयुक्त उद्यम में अदाणी विल्मर की हिस्सेदारी 43.94 प्रतिशत है।

सौदा 31 मार्च, 2025 से पहले पूरा होने की संभावना है।

अदाणी विल्मर लि. अदाणी समूह और सिंगापुर की जिंस कंपनी विल्मर की संयुक्त उद्यम इकाई है। दोनों भागीदारों के पास वर्तमान में अदाणी विल्मर में 87.87 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह अधिकतम स्वीकार्य 75 प्रतिशत से कहीं अधिक है। कंपनी में 30 सितंबर, 2024 की स्थिति के अनुसार दोनों की बराबर 43.94-43.94 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

भाषा राजेश रमण

रमण



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *