नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में करीब 39 प्रतिशत बढ़कर 515 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 371 करोड़ रुपये था।
अदाणी ग्रीन एनर्जी की कुल आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 3,376 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,589 करोड़ रुपये थी।
भाषा रमण अजय
अजय