नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने मंगलवार को कहा कि उसने पारेषण, वितरण और बिजली आपूर्ति के लिए एक नई अनुषंगी इकाई का गठन किया है।
अदाणी समूह की कंपनी ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस स्टेप-इलेवन लिमिटेड (एईएसएसईएल) का गठन 17 दिसंबर, 2024 को कंपनी पंजीयक, अहमदाबाद के समक्ष किया गया है।
हालांकि, नवगठित अनुषंगी ने अभी तक अपना व्यावसायिक परिचालन शुरू नहीं किया है।
कंपनी ने कहा कि इसका गठन बिजली और अन्य बुनियादी ढांचा सेवाओं के पारेषण, वितरण और आपूर्ति के लिए किया गया है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय