पटना, 27 अगस्त (भाषा) पटना जिले के सिगोड़ी थाना अंतर्गत स्थानीय बाजार के पास अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार देर शाम एक मुखिया के पति को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
पालीगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रीतम कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम शहजाद अंसारी है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि घटना स्थल एवं आस-पास के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है। सिगोड़ी पंचायत की मुखिया सुबैदा खातून के पति शहजाद अंसारी पेशे से शिक्षक हैं।
भाषा अनवर शोभना
शोभना