नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को बताया कि अगस्त में उसकी घरेलू बाजार में थोक बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 4,91,678 इकाई पर पहुंच गई।
कंपनी ने अगस्त, 2023 में डीलरों को 4,51,200 वाहन भेजे थे।
एचएमएसआई ने बयान में कहा कि उसका निर्यात पिछले महीने बढ़कर 47,174 इकाई हो गया, जो अगस्त, 2023 में 26,390 इकाई था।
पिछले महीने कुल बिक्री बढ़कर 5,38,852 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 4,77,590 इकाई थी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय