अगर कोई साबित कर दे कि मैंने पैसे मांगे थे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा : असम कांग्रेस अध्यक्ष |

Ankit
2 Min Read


गुवाहाटी, सात अप्रैल (भाषा) असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने सोमवार को दावा किया कि अगर कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने किसी व्यक्ति से पैसे मांगे हैं तो वह राजनीति और सार्वजनिक जीवन छोड़ देंगे।


एक बयान में बोरा ने कहा कि कांग्रेस सिद्धांतों और आदर्शों के मार्ग पर चलती है और यह भाजपा समर्थक थे जिन्होंने सोशल मीडिया पर फर्जी ऑडियो क्लिप प्रसारित की, जिसमें एक व्यक्ति कोयला सिंडिकेट में शामिल किसी अन्य शख्स से कथित तौर पर पैसे की मांग कर रहा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि यह राज्य कांग्रेस प्रमुख की आवाज है, लेकिन बोरा ने इससे इनकार करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी उनकी पार्टी को बदनाम करना चाहती है।

बोरा ने कहा कि उन्होंने गुवाहाटी पुलिस आयुक्त से बात की और मांग की कि फर्जी वीडियो क्लिप के प्रसार की पड़ताल की जाए। उन्होंने मांग की कि जांच कर दोषियों पर तुरंत मामला दर्ज किया जाए।

उन्होंने कहा, “हम किसी भी व्यक्ति से पैसा नहीं लेते, बल्कि पार्टी कार्यकर्ता अपने खर्चे स्वयं वहन करते हैं।”

पार्टी के राज्य महासचिव (प्रशासन) रमन्ना बरुआ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल ने कथित तौर पर फर्जी ऑडियो क्लिप प्रसारित करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ हाटीगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने कहा कि वो शिकायत की जांच कर रही है।

भाजपा प्रवक्ता मनोज बरुआ ने एक बयान में आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष लगातार सत्तारूढ़ पार्टी पर भ्रष्टाचार और सिंडिकेट के अस्तित्व का आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन “अब सच्चाई सामने आ गई है कि भ्रष्टाचार में कौन लिप्त है”।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस अब यह कहकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है कि ये ऑडियो क्लिप फर्जी हैं और एआई द्वारा उत्पन्न की गयी है, लेकिन राज्य के लोग अब सच्चाई जान चुके हैं।”

भाषा प्रशांत माधव

माधव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *