अखिलेश ने नाविकों को किनारे करने का आरोप लगाया |

Ankit
2 Min Read


लखनऊ, 13 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि प्रयागराज में नाविकों को महाकुंभ में किनारे कर दिया गया।


वहीं, राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर अनर्गल प्रलाप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह 2013 के कुंभ में हुई दर्दनाक दुर्घटना का प्रायश्चित करें।

अखिलेश ने ‘एक्स’ एक वीडियो समाचार साझा करते हुए लिखा, “जो दुनिया को किनारे लगाते हैं, भाजपा सरकार ने उन्हें ही किनारे कर दिया। जिनका जीवन ही नाव चलाना है और उसी से घर चलाना है, वे नाविक भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं कि इन हालातों में उनका ठिकाना कहां है?”

वीडियो समाचार में नाविकों की समस्या को प्रमुखता दी गई है।

अखिलेश के आरोपों के कुछ घंटे बाद मौर्य ने पलटवार करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “अखिलेश यादव जी, प्रयागराज महाकुंभ 2025 पर अनर्गल प्रलाप करने के बजाय आप महाकुंभ स्नान कर 2013 के कुंभ में हुई दर्दनाक दुर्घटना का प्रायश्चित करें, जब आपकी सरकार की असफलता ने देश को शर्मसार किया था।”

वर्ष 2013 में 10 फरवरी को कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से हादसे में 30 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

मौर्य ने कहा, “महाकुंभ केवल भाजपा का नहीं, यह भारतीय संस्कृति और आस्था का पर्व है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार इसे ऐतिहासिक और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह समर्पित है।”

उन्होंने सपा प्रमुख को सलाह दी, “गंदी राजनीति छोड़कर इस महायज्ञ का हिस्सा बनें और राष्ट्रहित में प्रार्थना करें।”

भाषा

आनन्द पारुल

पारुल



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *