अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में “लाठीचार्ज” पर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी

Ankit
2 Min Read


मुरादाबाद (उप्र), 11 नवंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को हाल ही में लाठीचार्ज में शामिल लोगों को आगाह किया और चेतावनी दी कि भविष्य में उन्हें भी इसी तरह के व्यवहार का सामना करना पड़ सकता है।


बीस नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले मुरादाबाद के कुंदरकी इलाके में जनसभा को को संबोधित करते हुए यादव ने खासकर प्रयागराज में यूपीपीएससी परीक्षार्थियों से जुड़ी हालिया घटना का हवाला देते हुए विरोध प्रदर्शनों से निपटने के तरीके की निंदा की,

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक और समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर आयोजित करने के फैसले के खिलाफ सोमवार को प्रयागराज में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन किया।

यादव ने कहा, “यह (भाजपा) सरकार लाठीचार्ज करती है। याद रखना लाठी चलाने वालों, ये जो लाठी आप चला रहे हो, ये जैसी सेवा आप कर रहे हो वैसी सेवा आपको भी कभी कभी मिलेगी।”

यूपीपीएससी के परीक्षार्थियों पर कथित लाठीचार्ज से संबंधित प्रयागराज की घटना का जिक्र करते हुए यादव ने आरोप लगाया कि यह सरकार का लोगों को दबाने का तरीका है क्योंकि उनके पास अब जन समर्थन नहीं है।

भाषा किशोर जफर जोहेब

जोहेब



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *