मुंबई, 16 अप्रैल (भाषा) घरेलू एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने बुधवार को कहा कि उसने 15 अप्रैल से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अपना पूरा परिचालन टर्मिनल-1 पर स्थानांतरित कर दिया है।
एयरलाइन ने कहा कि दिल्ली से आने-जाने वाली उसकी सभी उड़ानें अगले आदेश तक टर्मिनल-1 (1डी) से संचालित होंगी।
इंडिगो के साथ अकासा पहले अपने सभी घरेलू परिचालन टर्मिनल-2 (टी2) से संचालित करती थी।
हवाई अड्डे के चरण 3-ए विस्तार परियोजना के हिस्से के रूप में टी-1 का विस्तार और आधुनिकीकरण पूरा किया गया है। जबकि टी-1 पहले भी उड़ानों को संभाल रहा था, विस्तारित टी-1 मंगलवार को पूरी तरह से चालू हो गया।
आकासा एयर वर्तमान में 23 घरेलू और पांच अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से जुड़ती है। यह मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, अगरतला, पुणे, लखनऊ, गोवा, हैदराबाद, वाराणसी, बागडोगरा, भुवनेश्वर, कोलकाता, श्री विजयपुरम, अयोध्या, ग्वालियर, श्रीनगर, प्रयागराज, गोरखपुर और दरभंगा के लिए घरेलू उड़ानें संचालित करती है। एयरलाइन 27 बोइंग 737 मैक्स विमानों के बेड़े के साथ दोहा, जेद्दा, रियाद, अबू धाबी और कुवैत सिटी को सेवाएं प्रदान करती है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय