पोर्ट ब्लेयर, 30 मार्च (भाषा) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के दिगलीपुर में 38 वर्षीय एक पत्रकार लापता हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि लापता पत्रकार की पहचान स्थानीय समाचार चैनल ‘रिपब्लिक अंडमान’ के मालिक शाहदेब डे के रूप में हुई है और वह शनिवार शाम से लापता हैं।
उत्तर और मध्य अंडमान जिले की पुलिस अधीक्षक श्वेता के. सुगाथन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली गई है और हम सभी सीसीटीवी फुटेज और उनके कॉल रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं। अभी तक हमें कोई सुराग नहीं मिला है और जांच जारी है।’’
उन्होंने बताया कि शनिवार रात लगभग 7.49 बजे शाहदेब को दिगलीपुर मछली बाजार में देखा गया था और इसके बाद लगभग 8.11 बजे उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वह मधुपुर में हैं और उन्हें स्थानीय बाजार पहुंचने में एक घंटा लगेगा।
शाहदेब की पत्नी देबद्रिता डे ने कहा, ‘‘वह आमतौर पर रात साढ़े आठ से नौ बजे के बीच घर लौटते हैं, लेकिन कल वह घर नहीं लौटे। रात 8.11 बजे के आसपास उन्होंने मुझे आखिरी बार फोन किया था और उनकी लोकेशन मधुपुर थी। मैं उनके बारे में चिंतित हूं और मुझे इस बात को लेकर डर है कि उनके साथ कुछ बुरा न हो जाए।’’
पुलिस के अनुसार, जांच से पता चला कि कुछ महीने पहले शाहदेब जब इलाके में अवैध शराब के अड्डे का पर्दाफाश करने के लिए बाजार गए थे तब कुछ स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया था।
भाषा
प्रीति देवेंद्र
देवेंद्र