पोर्ट ब्लेयर, दो अप्रैल (भाषा) अंडमान और निकोबार पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने दक्षिण अंडमान में तारमुगली द्वीप के पास आदिवासी संरक्षित क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सीआईडी ने अमेरिकी नागरिक को 31 मार्च को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने बताया कि अमेरिकी नागरिक की पहचान मिखाइलो विक्टरविच पोल्याकोव (24) के रूप में हुई है और वह 27 मार्च को पोर्ट ब्लेयर पहुंचा था।
अंडमान और निकोबार पुलिस के डीजीपी एचएस धालीवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘वह अमेरिकी नागरिक है और उसके पिता यूक्रेन से हैं। उसे स्थानीय लोगों ने 29 मार्च को सुबह करीब चार बजे खुरमाडेरा समुद्र तट के पास नाव पर देखा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम उसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तथा संरक्षित आदिवासी इलाके में जाने के उसके इरादे के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। हम यह भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में रहने के दौरान वह और कहां-कहां गया था। हम पोर्ट ब्लेयर में उस होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रहे हैं जहां वह ठहरा था।’’
जांच से पता चला कि यह पहली बार नहीं है कि पोल्याकोव अंडमान आया है बल्कि 2024 में वह दो बार द्वीपसमूह आ चुका है।
सीआईडी अधिकारी ने बताया, ‘‘विदेशी अधिनियम, 1946 के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (आदिवासी जनजातियों का संरक्षण) संशोधन विनियमन, 2012 की धाराओं के तहत उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’
सीआईडी अधिकारी ने बताया कि वह फिलहाल चार अप्रैल तक पुलिस हिरासत में है।
भाषा शोभना नरेश
नरेश